झारखण्डराजनीतिसरायकेला

gamharia-cm-welcome-झारखंड टाइगर की उपाधि लेकर लौटे कोल्हान टाइगर चंपई सोरेन, 5 महीने का कार्यकाल होगा इतिहास में दर्ज- मंटू दूबे

 

Gamharia:- मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद शुक्रवार को पहली बार चंपाई सोरेन अपने गृह जिला पहुंचे जहां क्षेत्र के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया साथ ही लोगो ने उनके पांच माह के कार्यकाल को झारखंड का स्वर्णिम काल बताया। ज़िला में पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत में जगह- जगह लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, इस दौरान लोगों की आंखें नम नज़र आई, मगर पूर्व मुख्यमंत्री के चेहरे पर संतुष्टि के भाव थे।

 

इस दौरान उन्होंने बताया कि पांच महीने में से तीन महीना लोकसभा चुनाव में बीत गया, काम करने का मौका मात्र दो महीना ही मिला। हमारी सरकार ने कैलेंडर बनाकर राज्य की जनता के विकास का खाका तैयार कर दिया है। यदि थोड़ा वक्त मिल गया होता तो सारी योजनाएँ धरातल पर नज़र आती। हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए एक रोड मैप तैयार किया था जिसके क्रियान्वयन की तैयारी चल रही थी। जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा के 26 हजार शिक्षकों की बहाली का मार्ग प्रशस्त है। इसके अलावा 15 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और 25 से 50 वर्ष की सभी महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन देने की योजना से विपक्ष हिल गया था । इसका आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को लाभ मिलता, मगर अचानक से पार्टी आलाकमान ने उन्हें पद से हटा दिया अब वर्तमान सरकार को देखना है कि आगे क्या करना है। उन्होंने वर्तमान सरकार को जनता के मुद्दों पर आधारित योजनाओं पर समीक्षा करते हुए उसे धरातल पर उतारने की नसीहत दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री बनने पर हेमंत सोरेन को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताया कि सरकार बेहतर विजन के साथ बढ़िया काम करेगी। उन्होंने कहा कि किसी से कोई गिला- शिकवा नहीं है जो मिला उसे ईमानदारी पूर्वक निभाया। घठबंधन दल ने जिम्मेदारी दी थी घठबंधन दल ने वापस ले लिया।

 

इधर शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री के आवास में मिलने वालों का तांता लगा रहा, सिंहभूम गौ रक्षक संघ के प्रमुख मंटू दुबे अपने समर्थकों से उनके आवास पर मिले और उनके पांच माह के कार्यकाल को स्वर्णिम काल बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राज्य की जनता की सेवा की है. उन्होंने सभी को ध्यान में रखकर विकास का खाका तैयार किया है. उन्हें राज्य की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. हम सभी उनके द्वारा किए गए कार्यों से काफी प्रभावित है और आगे फिर से उन्हें सत्ता के शीर्ष पर बैठने की कामना करते हैं. दादा के क़द के सामने आज पद छोटी पड़ गई। इस मौके पर नीरज सिन्हा, निशांत कुमार, आकाश शर्मा, प्रशांत ठाकुर, गौरव झा आदि मौजूद रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *