सिंहभूम प्रत्याशी जोबा माझी ने सरायकेला का किया दौरा, राज्य की विकास के लिए माँगी समर्थन
Saraikella:-सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी शनिवार को सीएम चंपाई सोरेन के विधानसभा क्षेत्र सरायकेला का दौरा किया। इस दौरान श्रीमती माझी हुदू पंचायत, डुमरा पंचायत, कांड्रा पंचायत, बुरूडीह पंचायत, रापचा पंचायत, कालिकापुर पंचायत, और दुग्धा पंचायत का दौरा किए।
इस पूरे दौरे में श्रीमती माझी ग्रामीणों के साथ जनसंपर्क कर मतदाताओं को संबोधित किया और सिंहभूम के संपूर्ण विकास के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान जोबा माझी ने झारखंड सरकार में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री रहते छात्र, बुजुर्ग, दिव्यांग और आम जनता के लिए किए गए विकास कार्यों को गिनाया।
उन्होंने कहा कि मंत्री रहते राज्य में सर्वजन पेंशन योजना लागू किया ताकि हर बुजुर्ग को सहारा मिल सके। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने पांच साल तक क्षेत्र की उपेक्षा की, कभी जनता के दुख दर्द की सुधि नहीं ली और वोट का अपमान किया ऐसे लोगों को चुनाव में सबक सिखाना है। जोबा माझी ने ग्रामीणों से लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए इंडिया महागठबंधन को साथ देने की अपील की। इस दौरान जगह- जगह महागठबंधन के सभी घटक दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रीमती माझी को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लिया।
दुग्धा पंचायत में गर्म जोशी से JMM कार्यकर्ताओं ने किया
स्वागता
दुग्धा पंचायत के दुग्धा गाँव में JMM के कार्यकर्ताओं ने श्रीमती जोबा माझी का गर्म जोशी से स्वागता। इस दौरान
मुखिया मोहन बास्के, बीटी दास, ग्राम प्रधान दुर्योधन प्रधान ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागता किया। मौक़े पर JMM बुद्धि जीवी मंच के अध्यक्ष श्री सीके गोराई ने गाँव वासियों से तीर धनुष चिन्ह पर वोट देकर मोदी कि तानासाही सरकार को अंत करने की अपील की।