गणेश उत्सव में शामिल हुए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, कांग्रेस नेता को दो टूक, कहा प्रधानमंत्री के जमशेदपुर आगमन से कोल्हान में उत्साह का माहौल
Report-Dashrath Pradhan
Saraikella:- 15 सितंबर को जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पूरे कोल्हान क्षेत्र के लोगों में गजब का उमंग देखा जा रहा है पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल रहेगा उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कही।
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोमवार देर शाम सरायकेला जिले के गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित गणेश उत्सव में शामिल होने पहुंचे। यहां चंपाई ने भगवान गणेश के 18 फीट की प्रतिमा का दर्शन करते हुए क्षेत्र वासियों के खुशहाली की कामना की। इससे पूर्व पूजा कमेटी के संरक्षक सह आजसू युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सन्नी सिंह ने कमेटी के साथ चंपाई सोरेन एवं अतिथियों का स्वागत किया।अपने संबोधन में चंपाई सोरेन ने क्षेत्र वासियों को गणेश उत्सव की शुभकामना देते हुए कहा की हिंदू सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं का अपना अलग महत्व है।लेकिन सबसे पहले भगवान गणेश की आराधना के बाद ही किसी अन्य देवता की पूजा हम करते हैं।
कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद पर किया पलटवार
सरायकेला जिले के आदित्यपुर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचों द्वारा चंपाई को विश्वासघाती बताये जाने पर पलटवार करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि पूर्व राज्यसभा सांसद ने शायद मेरे मार्मिक पत्र को ठीक से नहीं पढ़ा, मैंने सारे बातों का निचोड़ पत्र के माध्यम से राज्यवाशियों समर्पित किया था। चंपाई ने कहां की मैंने अपने पुराने घर के एक ईंटें को भी नहीं छुआ है। 18 अगस्त को जारी किए गए मार्मिक पत्र का नतीजा है कि आज जन सैलाब उनके साथ है।झारखंड सरकार द्वारा सुरक्षा कम किए जाने के मुद्दे पर चंपाई ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वे अपनी सुरक्षा के लिए सक्षम है।
असम सरकार कर रही बेहतर काम
चंपाई ने कहा कि असम सरकार बेहतर कार्य कर रही है। वहां के आदिवासियों के विकास को लेकर सरकार संकल्पित है। गौरतलब हैं की 2 दिन पूर्व चंपाई सोरेन अपने सह परिवार के साथ असम राज्य के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा के बुलाने पर उनके मेहमान बनकर असम गए थे जहां उन्होंने शक्तिपीठ माँ कामाख्या का दर्शन पूजन भी किए।