गौड़ समाज की बेटी यज्ञसिनी प्रधान बनी डीएवी बिस्टुपुर की टॉपर

जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी यज्ञसिनी प्रधान ने सीबीएसई बारहवीं में ह्युमैनिटि संकाय में 94% अंक हासिल कर डीएवी बिस्टुपुर की चतुर्थ टॉपर बनकर समाज का नाम रोशन किया है।

समाज में हर्ष की लहर
गौड़ समाज के युवा प्रतिनिधि नील अभिमन्यु प्रधान ने कहा कि यज्ञसिनी प्रधान की इस उपलब्धि पर समाज में हर्ष की लहर है। उन्होंने कहा कि अब समाज की बेटियां शिक्षा में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।
आईएस अधिकारी बनना चाहती है यज्ञसिनी
यज्ञसिनी प्रधान ने कहा कि वह आईएस अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहती है और समाज का नाम रोशन करना चाहती है। उनकी इस उपलब्धि से समाज के लोगों में खुशी की लहर है।