JamshedpurNewsझारखण्ड

Gaur Basti firing case-मानगो थाना क्षेत्र के गौड़ बस्ती फायरिंग मामले का एसएसपी कौशल किशोर ने किया उद्दभेदन

 

Jamshedpur:-मानगो थाना क्षेत्र के गौड़ बस्ती फायरिंग मामले का एसएसपी कौशल किशोर ने उद्भेदन किया है. फायरिंग मामले में पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें मानगो पोस्ट ऑफिस रोड रोड का मन्टु सिंह सरदार उर्फ भूमिज (24), मानगो के कृष्णानगर रोड नंबर 3 का रहने वाला चिरंजीत कुमार मोदक उर्फ काली (23), मानगो गौड़ बस्ती के चटाई कॉलोनी का रहने वाला किशन नामता (19), मानगो पोस्ट ऑफिस रोड का रहने वाला मंहती सिंह सरदार उर्फ छोटू (26) और मानगो कृष्णानगर रोड नंबर 4 का रहने वाला ईश्वर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. वही अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक गोली और 4 मोबाइल बरामद किया गया है. एसएसपी ने उद्भेदन करते हुए बताया कि फायरिंग मामले में अमरनाथ सिंह के भाई शक्तिनाथ सिंह की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में जमीन विवाद को लेकर आपसी रंजिश में शक्तिनाथ सिंह की हत्या की गयी थी. एसएसपी ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग की गयी थी. अमरनाथ की कई जमीनों पर अपराधियों का कब्जा था. खरीद बिक्री में अपराधियों भी पैंसे की मांग करते थे. इसी को लेकर प्लेन के तहत शक्तिसिंह को हटाने के लिए रेकी की जा रही थी और मौका देखकर उसपर फायरिंग की गयी. इस मामले में अन्य अपराधियों के शामिल होने का खुलासा जल्द होगा.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *