घाटशिला के आसना में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों का जोरदार विरोध
घाटशिला :* घाटशिला प्रखंड अंतर्गत आसना गांव में निर्माणाधीन स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन में घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार विरोध जताया. ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि भवन निर्माण में घटिया ईंटों का उपयोग किया जा रहा है, जो हाथ लगाते ही टूट रहे हैं. इसके अलावा, योजना स्थल पर संबंधित बोर्ड भी नहीं लगाया गया है और संवेदक द्वारा मनमाने तरीके से काम कराया जा रहा है. जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने मौके पर मौजूद मुंशी को फटकार लगाते हुए घटिया ईंटों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि संवेदक ने कार्य में सुधार नहीं किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान मुंशी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि इस स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण जिला परिषद पूर्वी सिंहभूम द्वारा 15वें वित्त आयोग की मद से कराया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान वार्ड सदस्य रामचंद्र मार्डी, किशुन टुडू, दारा सिंह मुर्मू, शीलू टुडू, बिक्रम टुडू, दुबई टुडू, संजय टुडू, गाजू टुडू, ठाकुर मुर्मू सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
*_ग्रामीणों की मांग:_* ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने और निर्माण प्रक्रिया पर सख्त निगरानी रखने की मांग की है.