HealthLatestNewsझारखण्ड

घाटशिला के काशिदा में बुजुर्ग महिला को बचाने के क्रम में बाइक और ईको वैन की टक्कर में तीन घायल

Report Siddharth Anand

घाटशिला :घाटशिला थाना क्षेत्र के काशिदा बूरु रिसॉर्ट के समीप एक बुजुर्ग महिला को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर ईको वैन से टकरा गई.

इस दुर्घटना में बाइक सवार कालचिती निवासी सुखलाल सिंह और पवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि पावड़ा निवासी मिलन नमाता को भी चोटें आईं. स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल घायलों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सक डॉ. आर.एन. टुडू ने उनका प्राथमिक उपचार किया. गंभीर स्थिति को देखते हुए सुखलाल सिंह और पवन सिंह को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि मिलन नमाता का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया. घटना की सूचना मिलते ही घाटशिला थाना के एसआई उमेश कुमार दलबल के साथ मौके पर दुर्घटना की जानकारी ली. वहीं सूचना मिलते ही घाटशिला की जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचीं और घटना की जानकारी ली.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *