चिरूगोड़ा में रेलवे अंडरपास को लेकर उप मुखिया ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
घाटशिला : (सिद्धार्थ आनंद )धालभूमगढ़ प्रखंड के जुनबनी पंचायत के विभिन्न सड़क की मांग को लेकर सांसद के कार्यालय में उपमुखिया सुजन कुमार मन्ना ने सांसद विद्युत वरण महतो को ज्ञापन सौपा.
सौंपे गए ज्ञापन में हरिनधुकड़ी जिला परिषद रोड से हरी मंदिर तक 5 किलोमीटर, बगुला जिला परिषद रोड से कोचाबिल तक 7 किलोमीटर, डोभा फाटक से लेकर जुनबनी रोलाडीह तक 8 किलोमीटर , रघुनाथडीह से लेकर एनएच 18 तक 7 किलोमीटर एवं विभिन्न रोड को लेकर सांसद को ज्ञापन सौपा. सांसद ने आश्वासन दिए कि जल्द से जल्द सभी सड़क को बना दिया जाएगा ताकि ग्रामीणों को दिक्कत ना हो. उप मुखिया ने चिरूगोडा फाटक को अंडरपास बनाने की सांसद को मांग की उपमुखिया ने कहा कि यह फाटक चारो तरफ गांव से जुड़ा हुआ है फाटक में जाम बहुत लगता है ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण बैलगाड़ी से लेकर दो पहिया चार पहिया काफी घंटे तक खड़े होना पड़ता है.
वही पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार राय ने नरसिंहगढ़ फाटक को अंडर पास बनाने का मांग सांसद को रखा सांसद ने आश्वासन दिया जल्द से जल्द इस बात को मैं रखूंगा. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार राय, प्रदीप महतो ,पिंटू कुमार,गुरुचरण धल आदि उपस्थित थे.