घाटशिला महाविद्यालय में मॉडल रंगोली बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक
घाटशिला : (Siddharth Anand)मतदाता जागरूकता को लेकर घाटशिला महाविद्यालय में आकर्षक मॉडल रंगोली प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने फीता काटकर किया.
रंगोली में भारत का मानचित्र बनाकर उसके अंदर जमशेदपुर में 25 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान करना है, इसे दर्शाया गया। इसमें 9 बड़े बड़े घड़ा का भी प्रयोग किया गया. तीन-तीन बड़े घड़ा पर हिंदी एवं अंग्रेजी में ‘मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर’ लिखा गया. वहीं तीन घड़े पर ‘आपका मत आपका वोट, फर्क पड़ता है आपके एक वोट से, यूथ चले वूथ जमके डालेंगे वोट’ का स्टीकर लगाया गया.
इस प्रदर्शनी को लगभग 1800 छात्र-छात्राओं ने देखा तथा मॉडल प्रदर्शनी के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट किया. घाटशिला कॉलेज में लगे मतदाता जागरूकता मॉडल रंगोली प्रदर्शनी को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर, घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे, सत्यनारायण जैन, सुशील बंसल के अलावे काफी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने देखा. एसडीपीओ अजीत कुजूर ने जागरूकता को लेकर इस प्रदर्शनी को अति प्रशंसनीय पहल बताया. इस मौके पर काफी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.