अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का घाटशिला में मनाया गया 76वें स्थापना दिवस, नगर मंत्री बने हर्ष राय*
घाटशिला :(Siddharth Anand)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन घाटशिला के दाहीगोड़ा आनंदिता होटल में आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि के रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख बसंत जी उपस्थित थे. कार्यक्रम का स्वागत भाषण कोल्हान विश्वविद्यालय के सहसंयोजक अमित हाजरा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन काम विभाग के संयोजक ने किया. इस समारोह के पश्चात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की घाटशिला नगर इकाई का भी गठन किया गया. जिसमे मुख्य रूप से नगर मंत्री हर्ष राय को बनाया गया है. वही नगर अध्यक्ष के रूप में रमन सिंह, नगर उपाध्यक्ष देवाशीष मन्ना, एमडी शाहिद, नगर सह मंत्री सामु मुर्मू, अभिषेक चौधरी, अंकित शर्मा, आकाश शाह, मीडिया प्रभारी अजय शाह, सह मीडिया प्रभारी विकास श्रीवास्तव, कार्यालय मंत्री सव्यम शर्मा, सह कार्यालय मंत्री पृथ्वी शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी पियूष पाल, सह मीडिया प्रभारी नीरज भगत, एसएफडी प्रमुख जगदीश पाल, देवांश सिंह, कला मंच प्रमुख राकेश महतो, कोषाध्यक्ष मनोज ढुल्ली, सह कोषाध्यक्ष गणेश अग्रवाल, नगर कार्यकारिणी में रोहित शर्मा, सूजन गिरी, आकाश नारायण देव, देवानंद भगत, कौशिक महापात्र, आकाश सामंत राय, प्रेम दास, राहुल कुमार, रोशन शर्मा शामिल है. मौके पर नवनिर्वाचित नगर मंत्री हर्ष राय ने सभी सदस्यों के साथ मिलकर संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया, श्री राय ने कहा कि अभाविप पिछले 76 वर्षों से राष्ट्र पुनर्निर्माण और छात्रहित के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. उन्होंने छात्रों को राष्ट्र की महत्वपूर्ण शक्ति बताते हुए कहा कि विद्यार्थी आज के नागरिक हैं और उनके प्रयासों से ही राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल होगा. वही अमित हाजरा ने भी इस अवसर पर कहा कि छात्र शक्ति ही राष्ट्रशक्ति है. इस मौके पर अमित हाजरा, दिनेश वाल्मीकि, विवेक महापात्र ने सभी नवनिर्वाचित हुए पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी.