अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक मऊभंडार शिव मंदिर में आयोजित
घाटशिला : Siddharth Anandअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) घाटशिला नगर इकाई की एक बैठक नगर मंत्री हर्ष राय की अध्यक्षता में मऊभंडार शिव मंदिर परिसर में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एबीवीपी के राष्ट्रीय जनजातीय प्रमुख प्रमोद राउत उपस्थित थे. मुख्य अतिथि का स्वागत कोल्हान विभाग के संयोजक बिकास बास्के ने किया. बैठक में राष्ट्रीय जनजातीय प्रमुख प्रमोद राउत ने संबोधित करते हुए कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा संगठन इसलिए है क्योंकि यह सदैव देशहित की बात करता है और अन्याय का विरोध करता है. हमारा संगठन देश के सभी राज्यों में फैला हुआ है और न केवल शैक्षणिक परिसरों में बल्कि समाज में भी सेवा भाव से कार्य करता है. उन्होंने आगामी सदस्यता अभियान की घोषणा की, जो 25 जुलाई से शुरू हो रहा है, और सभी से इसमें जुड़ने का आग्रह किया. वही नगर मंत्री हर्ष राय ने कहा कि हमारा छात्र संगठन न केवल देश का बल्कि पूरे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो स्वामी विवेकानंद को आदर्श मानते हुए कार्य करता है. यह संगठन सदैव छात्रहित और राष्ट्रहित की बात करता है. मौके पर विकाश बास्के, अमित हाजरा, राहुल राउत, निशान नमाता, आयुष परिदा, अजय शाह, अंकित शर्मा, नवजोत पाल सिंह, देवांश कुमार, जतिन पात्रा, पियूष पाल, प्रिंस मिश्रा आदि उपस्थित थे.