गिरिडीह में चिकित्सक की लापरवाही से झामुमो नेता के भाई की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
गिरिडीह के विश्वनाथ नर्सिंग होम में एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा। मृतक की पहचान पाण्डेयडीह निवासी संतोष शर्मा के रूप में हुई, जो झामुमो नेता के बड़े भाई थे ।
संतोष शर्मा को इलाज के लिए बरमसिया स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण संतोष शर्मा की मौत हुई। जब परिजनों ने डॉक्टर से मौत के कारण पूछे, तो डॉक्टर मौके से फरार हो गए ।
इस घटना के बाद नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाते हुए अस्पताल के डॉक्टर से बातचीत की। मंत्री ने कहा कि राज्य के किसी भी अस्पताल को मरीजों के साथ व्यापार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विश्वनाथ नर्सिंग होम में हुई घटना की जांच होगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।