गिरिडीह में नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी के घर में की लूटपाट, 10 लाख रुपये नगद और जेवरात चोरी
गिरिडीह के जमुआ द्वारपहरी मुख्य मार्ग पर स्थित एक व्यवसायी के घर में नकाबपोश अपराधियों ने देर रात लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना के अनुसार, अपराधियों ने सबसे पहले परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद, उन्होंने अलमीरा में रखे जेवरात समेत 10 लाख रुपये नगद की चोरी कर ली।

व्यवसायी के अनुसार, वह शुक्रवार देर रात अपना किराना दुकान बंद कर घर आए थे। इसके बाद, परिवार के सदस्य खाना खाकर अपने अपने कमरे में सो रहे थे। तभी दुकान की गली में लगा शटर तोड़कर 6 अपराधी कमरे में घुसे और हथियार के बल पर सभी को बंधक बना लिया।