Newsझारखण्ड

Giridih Anil Yadav Murder-अनिल यादव हत्याकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, आक्रोशित लोगों ने सुबह फिर किया था टावर चौक जाम

 

Report Desk

Giridih: शहर के पचंबा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कृष्णानगर के 28 नंबर गली में रहने वाले अनिल यादव हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार देर रात टावर चौक जाम करने के बाद अगले दिन बुधवार की सुबह भी आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गिरिडीह टावर चौक के पास जाम कर दिया। इसके बाद गिरिडीह पुलिस ने आक्रोशित लोगों को बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है तब जाकर लोगों ने जाम हटाया। बता दें कि इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी बैजू रविदास है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

इधर हत्या के संबंध में गिरिडीह पुलिस ने बताया कि अनिल यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से पुलिस को हथियार भी बरामद हुआ है. वारदात को अंजाम दिये जाने के बाद से ही एसआईटी टीम ने छापामारी शुरू कर दी थी. कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने के बाद पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद हो गया है. साथ ही साथ जिस वाहन से शव को ढोकर जिले के पीरटांड इलाके में फेंका गया था उसे भी जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि पैसे की लेनदेन को लेकर आरोपी के साथ मृतक अनिल का विवाद हुआ था. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. पूछताछ के लिए कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है।

 

बताया जाता है कि मंगलवार लगभग दोपहर 3 बजे के आसपास अनिल के शव को बरामद किया गया और शाम 8:00 बजे उसके शव की शिनाख़्त हुई. इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन हुआ और महज 12 घंटे के भीतर आरोपी बैजू रविदास को गिरफ्तार कर लिया. बैजू रविदास सरिया में सरकारी सेवक के रूप में कार्यरत है. बताया जाता है कि अनिल यादव बैजू रविदास के घर पैसा लेने गया था. जहां दोनों के बीच झड़प हुई. इसके बाद गुस्से में आकर बैजू रविदास ने अनिल यादव की हत्या कर दी.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *