गम्हरिया रेलवे स्टेशन में अहमदाबाद एक्सप्रेस के आगे कूद गया युवक, सिर हुआ धड़ से अलग नहीं हो पाई अब तक पहचान
Saraikella:- सरायकेला के गम्हरिया रेलवे स्टेशन परिसर में आज सुबह एक युवक ने अहमदाबाद एक्सप्रेस के आग कुदकर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह करीब 5.30 से 6 बजे के बीच हुई है। ट्रेन के आगे कूदने से युवक का सिर धड़ से अलग हो गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, इस घटना से स्टेशन पर अफर-तफरी मच गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी, साथ ही रेल पुलिस ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस व वरीय अधिकारियों को दे दी है।
जानकारी के अनुसार, टाटानगर स्टेशन की ओर से अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी, जैसे ही अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन गम्हरिया स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या-2 पर पहुंची वैसे ही वहां पहले से मौजूद युवक ट्रेन के आगे कूद गया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। फिलहाल रेल पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की पहचान में जुटी हुई है।साथ ही युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।