ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से ले अधिकारी, परेशान नहीं करें: जोबा माझी
गोइलकेरा के सेरेंगदा में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित, सांसद के साथ विधायक और डीसी-एसपी ने की शिरकत
–हजारों ग्रामीणों के बीच प्रशासन ने किया कंबल का वितरण, सुनी समस्याएं
–सेरेंगदा इलाके में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की समस्या प्रमुखता से उठा
गोइलकेरा : गोइलकेरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित सुदूर सेरेंगदा मैदान में सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सांसद जोबा माझी, विधायक जगत माझी, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर समेत जिले के वरीय अधिकारियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में आये हजारों की संख्या में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा सेरेंगदा इलाका पिछड़ा जरूर है लेकिन यहां विकास की किरणें पहुंचने लगी है। पूर्व में यहां आने के लिए सड़क नहीं थी। लेकिन अब सड़क के साथ कारो नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा सुदूर इलाके से आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान करें। किसी तरह की टाल मटोल का रवैया नहीं अपनाने। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही सेरेंगदा इलाके के लिए सांसद निधि से एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा। विधायक जगत माझी ने कहा यहां की समस्याओं से वाकिफ हूं। जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मानकी मुंडा और पंचायत प्रतिनिधियों ने सेरेंगदा इलाके में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की समस्या को प्रमुखता से रखा। जिसपर सांसद-विधायक और उपायुक्त ने कहा जल्द ही नये टावर लगाकर इसका समाधान कर दिया जाएगा। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा सांसद और विधायक की पहल पर प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्याओं को दूर करना और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना है। यहां नेटवर्क की समस्या को दूर किया जाएगा, ताकि ग्रामीण फोन या मैसेज के माध्यम से भी हमारे तक अपनी बात रख सके। वहीं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा पुलिस अधीक्षक
विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो। ग्रामीणों की जो भी समस्या है उसे बताए, समाधान करने के लिए कटिबद्ध है। नेटवर्क की समस्या दूर किया जाएगा। कहा जिला प्रशासन आपके साथ है। सभी को विकास की धारा से जोड़ने का लक्ष्य है। कार्यक्रम के दौरान सभी ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वहीं विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी के साथ लाभ दिया गया। कार्यक्रम में सांसद जोबा माझी, विधायक जगत माझी, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पारस राणा, एलआरडीसी केके मुंडू, सिविल सर्जन डॉ सुशांतो माझी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नलिन मरांडी, अजय केरकेट्टा, बीडीओ विवेक कुमार, प्रखंड प्रमुख निरूमनी कोड़ा, मुखिया, मानकी मुंडा, पंचायत प्रतिनिधि समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।