LatestNewsझारखण्डराजनीति

गुदड़ी में सांसद जोबा माझी ने साइकिल और कंबल का किया वितरण

 

स्वास्थ्य संवाद एवं रबी कर्मशाला में हुई शामिल, किसान और स्वास्थ्यकर्मियों का बढ़ाया उत्साह

 

सोनुवा : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी बुधवार को नक्सल प्रभावित गुदड़ी प्रखंड कार्यालय में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुई। प्रखंड कार्यालय प्रांगण में उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत साइकिल का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। उन्होंने पास खड़े बीडीओ और अन्य अधिकारियों की तरह बनने और माता-पिता का नाम रौशन करने को कहा। बीईईओ ने बताया कि आज 351 छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया जा रहा है। वहीं सांसद ने प्रखंड क्षेत्र के सुदूर इलाकों से आये जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान बुजुर्गाें से पेंशन संबंधि जानकारी ली।

इसके अलावा प्रखंड सभागार में आयोजित मानसी मित्र के स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। सांसद ने स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया। सांसद ने कहा स्वास्थ्य समाज के निर्माण में सहिया, सेविका और एएनएम का महत्वपूर्ण भूमिका है। कहा कुपोषित बच्चों को चिन्हित करें और उनकी बेहतरी के लिए काम करें। साथ ही सांसद ने प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला कार्यक्रम में भी शामिल हुई। उन्होंने किसानों से खेती के बारे में जानकारी ली और सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लेने को कहा। गुदड़ी दौरे के क्रम में ग्रामीणों ने सांसद से मुलाकात की और क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या दूर करने की गुहार लगायी। इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, प्रखंड प्रमुख सामी भेंगरा, जिप सदस्य सुनीता लुगुन, मुखिया कुंवारी बरजो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. देवी प्रसाद हांसदा, प्रखंड समन्वयक मिथुन नायक, सहिया विनीता मुंडारी, प्रीतिवंती तोपनो, सेतेंग हापतगाड़ा, सरोज सांडिल, सीआरपी डॉक्टर महतो, बीटीएम अजीत भुईयां, बिरसा मुंडा, किसान मित्र विश्वनाथ खंडाइत, नीरा लाल सिंह, निरंजन सिंदूरी, जकरियस लुगुन, सोमा लुगुन समेत काफी संख्या में सहिया, एएनएम व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *