गुरुवार को थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की गई बैठक…शांति समिति की बैठक में भाईचारे के साथ दुर्गा पूजा मनाने का लिया गया निर्णय,.
मझगाँव…मझगाँव के कंटामानी गाँव में दुर्गा पूजा को लेकर मझगाँव थाना परिसर में एक शांति समिति की बैठक की गई जिसमें दोनों समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। बैठक में दुर्गा पूजा को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया ।
दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को मझगाँव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी विनोद तिर्की व अंचलाधिकारी संजय बाखला की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। बैठक में दोनों समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों, दुर्गा पूजा समिति और अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी शामिल हुए। बैठक में सदस्यों ने कहा कि दुर्गा पूजा का पर्व पूर्व से ही आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा है । कभी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है और न ही भविष्य में कोई घटना घटेगी ।
थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने लोगों से जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत दुर्गा पूजा का पर्व मनाने की अपील की। साथ ही असामाजिक तत्वों पर पूलिस प्रशासन की नजर रहेगी उन्होंने ये भी कहा कि किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि देंखे तो तत्काल ही इसकी सूचना पूलिस प्रशासन को दिया जाए । उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया के किसी भी मैसेज की सत्यता की जांच करने के बाद ही आगे पोस्ट करें। एसा करने वालों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी। मौके पर पूर्व उप मुखिया रुशदुस सलाम,सदर अब्दुल हमीद,मो0 फैयाज,मजहर हुसैन,किरानी बारिक,विजय प्रधान,
आदि मौजूद थे।