हाईतिरुल गांव के ग्रामीण पूर्व राशन डीलर के मनमानी के खिलाफ पहुंचे प्रखंड कार्यालय

पूर्व डीलर के पास नहीं लेंगे कोई भी कार्डधारी राशन : ग्राम प्रधान

ईचागढ़: कुकडू प्रखंड के आदिवासी बहुल हाईतिरुल गांव के ग्रामीणों ने पूर्व राशन डीलर सैमुएल सिंह मुंडा की मनमानी और अभद्र व्यवहार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण कुकडू प्रखंड कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने मांग की है कि उनके राशन कार्ड को दोबारा पुराने राशन डीलर सैमुएल सिंह मुंडा के पास स्थानांतरित न किया जाए। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व डीलर सैमुएल सिंह मुंडा नशे में गाली-गलौज करता था और महीनों तक राशन वितरण में आनाकानी करता था। इससे तंग आकर ग्रामीणों ने अपने राशन कार्ड दूसरी दुकान में स्थानांतरित करवाए थे। वर्तमान दुकान से उन्हें समय पर और बिना किसी परेशानी के राशन मिल रहा है, जिसे वे जारी रखना चाहते हैं। ग्राम प्रधान ने भी ग्रामीणों की इस मांग का समर्थन किया है। बीडीओ की अनुपस्थिति में ग्रामीणों ने कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव ने कहा कि ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन को इस मामले में जल्द से जल्द कदम उठाना चाहिए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आगे और आंदोलन करेंगे।
“हम लोग को बहुत परेशानी थी। पूर्व डीलर सैमुएल सिंह मुंडा शराब पीकर गाली देते थे, 15-16 दिन तक राशन के लिए दौड़ाते थे। कभी-कभी तो चार महीने का राशन भी नहीं मिलता था। अब हमें दूसरी जगह से समय पर राशन मिल रहा है। हम चाहते हैं कि कार्ड यहीं रहे, यहीं राशन मिले।”
बिमला हेब्रम, ग्रामीण हाईतिरुल
“हमने बीडीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है कि राशन कार्ड को यहीं रहने दिया जाए। पुराने डीलर की वजह से हमें बहुत परेशानी हुई थी। प्रशासन हमारी मांग पर ध्यान दे।”
धीरेन्द्र नाथ मांझी, ग्राम प्रधान, हाईतिरुल
“हाईतिरुल के ग्रामीणों की मांग पूरी तरह जायज है। पूर्व राशन डीलर की लापरवाही के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी। प्रशासन को चाहिए कि राशनकार्ड धारियों को यथास्थिति में रखा जाए और और ग्रामीणों को जहां वर्तमान में राशन मिलता है, वहीं रहने दिया जाए।”
अशोक साव, पूर्व जिप उपाध्यक्ष, सरायकेला
