Newsझारखण्डसरायकेला

हाथियों का कहर जारी, होटल को तोड़ा 

 

 

 

 

कुकड़ू : shivnath Mahato सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु व ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में लगातार हाथीयों का कहर जारी है । हाथियों का झुंड शाम ढलते ही गांवों की ओर कुच कर जाते हैं। खेतों में लगे धानों व फसलों को नष्ट कर रहे हैं।गांवों में घरों को तोड़कर अनाजों को अपना निवाला बनाया जा रहा है। कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के सीरूम ,सापारूम,,बांकारकुड़ी एवं ईचागढ़ के ,कुटाम,पिलीद , रघुनाथपुर आदि जंगलों में हाथियों का अड्डा बना हुआ है। वहीं कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के सिरूम में मिलन चौक आदारडीह सड़क पर अजीत धनंजय महतो चौक के पास झुंड से बिछड़े एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए जयसेन कुमार का होटल को तोड़कर होटल में रखे चावल ,आटा को चट कर गया। वहीं जयसेन कुमार ने बताया कि बीते रात को एक हाथी द्वारा होटल को तोड़फोड़ कर दिया गया। एक दिवार को पुरी तरह से तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि वन विभाग के उदासीन रवैया से हाथीयों का झुंड सिरूम आदि जंगलों में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग जल्द से जल्द मुआवजा का भूगतान करे एवं हाथीयों को क्षेत्र से भगाया जाय। उन्होंने कहा कि हाथियों के उत्पात से लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। शाम होते ही कहीं से आना जाना काफी मुश्किल हो गया है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *