हाथियों के झुंड ने किया फसल बर्बाद
ईचागढ़: सोमवार की रात कुकडू नीचे टोला के रहने वाले टोनीराम कुमार के खेत में लगह सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचाया. बताया जा रहा है कि उनके अलावा तीन-चार अन्य किसानों के खेतों में लगी फसल को भी हाथियों के झुंड ने आहार बनाकर और रौंदकर नुकसान पहुंचाया है.
इस क्षेत्र में करीब 20 की संख्या में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. लोगों ने बताया कि कुकडू के नीचे टोला में हाथियों का झुंड करीब 3.50 बजे धावा बोला. ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द घटनास्थल का मुआयना करते हुए क्षति का आकलन करने और जंगली हाथियों के झुंड को वापस जंगल की ओर पहुंचाने की मांग की है. लोगों ने विभाग से तत्काल क्षतिपूर्ति की राशि का भुगतान करने की भी मांग की है.