हजारीबाग: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव को रिश्वत लेते गिरफ्तार
हजारीबाग में एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई में इचाक प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत सचिव रमेंद्र कुमार सिन्हा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पंचायत सचिव मनरेगा के लाभुक से मस्टर रोल पर हस्ताक्षर करने के नाम पर 6 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था।
पीड़ित ओमप्रकाश मेहता ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एसीबी की टीम ने आरोपी पंचायत सचिव को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार पंचायत सचिव रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के होहद गांव का रहने वाला है।