होली को लेकर ईचागढ़ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
होली को लेकर ईचागढ़ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
*ईचागढ़* ईचागढ़ थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद की अध्यक्षता में होली को लेकर शांति समिति कि बैठक आयोजित कि गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी एकता वर्मा, थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पांडे उपस्थित थे। शांति समिति कि बैठक में शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ होली पर्व को मनाने का निर्णय लिया गया। अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद ने कहा कि शराब एवं शराबियों पर विशेष नजर रखते हुए होली मनाई जाय , चुंकि नशे के हालत में पुरानी विवाद को लेकर लोग मार पीट कर लेते हैं, जिससे रंग में भंग डालने का काम किया जाता है। बीडीओ एकता वर्मा ने कहा कि डीजे बजाने और अश्लील गाने बजाने वाले पर कारवाई किया जाएगा। उन्होंने थाना प्रभारी को सभी डीजे वाले को नोटिस तामील कराने का निर्देश भी दिया। थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पांडे ने कहा कि गलत अपवाह फैलाने व हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखा जाएगा एवं अनियंत्रित व साइलेंसर खोलकर बाइक चलाने वाले पर कारवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार होली तक छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। वहीं बैठक के बाद एक दुसरे पर अबीर गुलाल लगाकर होली का शुभकामना दिया गया। मौके पर पंसस प्रतिनिधि अनिल सिन्हा, 20 सुत्री सदस्य नरेन गोप, वार्ड सदस्य रायूफ अंसारी, नकुल घोष, ललित घोष, अमुल्य रत्न प्रामाणिक, अमित सिन्हा, फटिक चन्द्र गोराई ,बापी गोराई आदि उपस्थित थे।
