Ichagad MLA Sabita Mahato- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फुफुरे भाई कपूर बागी के हालचाल जानने पहँचे ईचागढ विधायक सबिता महतो
उक्त घटना की सूचना मिलने पर झामुमो से ईचागढ़ विधायक सविता महतो उनके आवास चाकूलिया के कन्याडुवा पहुँचे और हाल चाल जाने साथ ही परिवार से मिलकर बतचीत कि। उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
इस दौरान केंद्रीय सदस्य काबलू महतो,चांडिल मध्य के जिला पूर्व जिला पार्षद ओम प्रकाश लायेक, झामुमो के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण किशोर महतो मौजूद थे।
बतादे की कपूर बाघी लंबे समय से रक्तचाप की बीमारी से ग्रसित हैं। चिकित्सकों ने बताया कि रक्तचाप बढ़ने के कारण उनके किडनी में अशर पड़ा है जिस कारण उनका एक वार ब्रह्मानंद अस्पताल में डायलिसिस भी किया गया है।