Newsझारखण्डसरायकेला

50 किलो डोडा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, भेजा जेल

ईचागढ़ : shivnath Mahato सोमवार की शाम को पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावाँ के द्वारा गुप्त सूचना ईचागढ़ थाना व तिरुलडीह थाना पुलिस को दिया गया कि ग्राम बामुनडीह के रास्ते बंगाल ले जाकर डोडा की अवैध तस्करी की जा रही है। तत्पश्वात पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावाँ के आदेशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चाण्डिल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चाण्डिल के निर्देशानुसार दोनों थाना के शामिल छापामारी पुलिस दल के द्वारा स्वर्णरेखा पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 50 कि०ग्रा० डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया तथा दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। इस संबंध में पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति के साथ हिरो स्पेलेण्डर प्लस मोटर साईकिल जिसका रजि० सं०-22 C 1285 अंकित किया हुआ बाकि का हिस्सा अस्पष्ट, मोटर साईकिल के पिछे लदा जुट के बोरा मे रखा हुआ डोडा, वजन 50 कि०ग्रा० एक स्मार्टफोन जब्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम श्रीराम कुमार, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता विक्रम कुमार, ग्राम बिरदीरी, थाना बाघमुण्डी, जिला पुरुलिया, पश्चिम बंगाल निवासी है।

 

छापामारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चाण्डिल सुनिल कुमार रजवार, पु०अ०नि० विक्रमादित्य पाण्डेय, थाना प्रभारी, ईचागढ़ थाना पु०अ०नि० आलम चाँद महतो, थाना प्रभारी, तिरुलडीह थाना व ईचागढ़ थाना एवं तिरुलडीह थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *