jamshedpur-jmm-subhendu जमशेदपुर : jmm के वरिष्ठ नेता डॉ शुभेंदु महतो ने चुना शाह बाबा मजार पर मत्था टेका, बोले : शीघ्र हेमंत सोरेन जेल से बाहर आएंगे
जमशेदपुर : झामुमो जिला अध्यक्ष सरायकेला खरसावां सह 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने गुरुवार को जमशेदपुर बिष्टुपुर पहुंचकर चुना शाह बाबा के मजार पर मत्था टेका.
इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर ईडी वाले ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गलत तरीके से फंसाया गया है और जेल में डालने का काम किया है.
इससे बीजेपी के दोहरा चरित्र उजागर हुआ है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को जेल में जाने के बाद से वर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में भी झारखंड के विकास के लिए काफी बेहतर काम हो रहे हैं उसके अलावा वंचित व जरूरतमंद लोगों तक विकास की किरण पहुंच रही है. वही उन्होंने कहा कि जब तक पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकल नही जाते तब तक जूता चप्पल नही पहनेंगे हम .
इस संकल्प के लिए भी चुना शाह बाबा हमे शक्ति प्रदान करें और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शीघ्र जेल से छूटकर बाहर निकल आएं. डॉ शुभेंदु महतो से जमशेदपुर सीट पर लोकसभा प्रत्याशी के लिए उम्मीदवारी के बारे में पुछे जाने पर कि यहां कौन बनेगा प्रत्याशी ? इसपर उन्होंने जवाब दिया कि इसके लिए पार्टी के हाई कमान लोग गंभीरता से विचार कर रहे हैं. लेकिन जो भी होगा मेरे समझ से वह झामुमो पार्टी के कोई सच्चा सिपाही ही होना चाहिए , जो पार्टी के निति सिद्धांत का पालन करने वाला हो और उन्हें राजनीति करने की समझ होनी चाहिए. जब उनसे यह पूछा गया कि आपका भी नाम जमशेदपुर सीट के लिए प्रबल दावेदार के रूप में सामने आ रहा है तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी तय करेगा.