JamshedpurLatestNewsझारखण्ड

Jamshedpur News-सीआरपीएफ कांस्टेबल की पत्नी के साथ उसके माता-पिता ने मारपीट कर किया गंभीर रूप से घायल

Desk
Jamshedpur:- बीते शनिवार दोपहर को जमशेदपुर में सीआरपीएफ कांस्टेबल की पत्नी के साथ उसके माता-पिता ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे है, दिन के करीब ढाई बजे से लेकर देर रात तक महिला का एफआईआर दर्ज नहीं हुआ। हालांकि मीडिया कर्मियों को थानेदार ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि एफआईआर किया जा रहा है, मगर कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

पुलिस की भूमिका इसलिए सवाल उठ रही है क्योंकि जब पुलिस ने लहूलुहान महिला को उसके ससुराल से रिकवर किया तब उसका मेडिकल कराकर अपने साथ क्यों लेकर नहीं गयी। घायल महिला अकेली सदर अस्पताल पहुंची। अपना ईलाज कराया और खुद ही रिपोर्ट लेकर थाने पहुंची जिसके बाद बड़ा बाबू ने एफआईआर करने का भरोसा दिलाया। इस बीच जवान की पत्नी अपने दो छोटे- छोटे बच्चों के साथ थाने के दर पर फरियाद लगाती रही। जो कहीं न कहीं सिस्टम की नाकामी को दर्शा रहा है.।
आपको बता दें कि महिला आरती देवी के पति विकास कुमार सीआरपीएफ 68 बटालियन में कांस्टेबल हैं। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए 16 जवानों में एकमात्र खुशनसीब जवान विकास ही थे जो जिंदा बचे थे। विकास इन दिनों लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में हैं। इधर घर पर माता- पिता उनकी पत्नी को प्रताड़ित कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस भी जवान की पत्नी का साथ देने के बजाए घरेलू हिंसा बताकर मामले को रफादफा करने में दिलचस्पी दिखा रही है।
बताया जाता है कि जवान विकास कुमार की मां एक आंगनबाड़ी सेविका है और उसके खिलाफ कई शिकायतें विभाग को मिले हैं. बावजूद इसके उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. यहां तक कि विकास के छोटे भाई जो सीआईएसएफ के जवान हैं उनकी पहली पत्नी के साथ बदसलूकी के आरोप में विकास के माता-पिता जेल भी जा चुके हैं उसके बाद विकास के भाई ने दूसरी शादी कर ली है। अब विकास के माता-पिता विकास की पत्नी को प्रताड़ित कर रहे हैं। बताया जाता कि पूरा मोहल्ला इस परिवार से त्रस्त है जिसमें आंगनबाड़ी सेविका की भूमिका बेहद ही अमर्यादित और अमानवीय है। ऊपर से पुलिस की बेरुखी यह दर्शाता है कि जमशेदपुर का पुलिसिया तंत्र अपराधियों के हाथों की कठपुतली

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *