जमशेदपुर के बिरसानगर में गांजा बेचने वाला गिरोह का भाँडाफोड़…
धालभूम अनुमंडल एसडीओ पारुल सिंह ने बिरसानगर थाना अंतर्गत जॉन नंबर 8 मोची बस्ती में ओचक छापेमारी के दौरान 10.920 किलोग्राम गांजा और कैश 44740/रुपए जप्त किया, मौके पर मकान मालिक सह सरगना मनीष गुप्ता के पिता देव कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया, जबकि मनीष गुप्ता रेड में नहीं मौजूद मिले, सर्च के दौरान मकान के अलग-अलग जगह पर बंडल में रखें गांजा का पैकेट का पता चला, हालांकि मनीष गुप्ता को बचाने के लिए उनकी मां और पिता दोनों काफी प्रकार के झूठ बोल रहे थे।
छापेमारी के दौरान मनीष गुप्ता की मां ने बेटी की शादी के बारे में भी बताया कहा यह सब पैसे सभी मेरी मेहनत की कमाई और बेटी की शादी के लिए रखे हैं, झूठ बोलकर प्रशासन की टीम को सभी जगह पर जांच करने से इनकार कर दिया। प्रशासन ने जाँच का आदेश दी, जाँच के दौरान कपड़े के अंदर अलग-अलग पैकेट में छुपा कर रखा गांजा मिला उसके अलावा छापेमारी के दौरान मनीष के बहन भी भगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने रोक दिया। मनीष गुप्ता पूर्व में भी गांजा बेचने के मामले में जेल जा चुके है, छापेमारी के दौरान वजन करने वाली मशीन भी बरामद हुई है।
छापेमारी में एसडीओ के साथ बिरसानगर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौजूद रहे।