JamshedpurLatestNewsNews postझारखण्ड

Jamshedpur-Sarhul Parv-धूमधाम से जमशेदपुर में मना प्रकृति पर्व सरहुल, सरना स्थलों से निकली गई भव्य शोभायात्रा

Jamshedpur:- गुरुवार को लौहनगरी जमशेदपुर में धूमधाम से प्रकृति का महापर्व सरहुल मनाया गया।
इस दौरान सरना स्थलों से शोभायात्रा निकली गई, सभी शामिल लोगों के स्वागत के लिए शिविर भी लगाया गया था।
इस मौक़े पर भालूबासा काली माता मंदिर के समीप शहर की सामाजिक संस्था “लोक समर्पण” की ओर से सेवा शिविर लगाया गया। सेवा शिविर में श्रद्धालुओं को ठंडा पानी, शर्बत, फल सामग्री एवं चॉकलेट दिया गया।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष ललित दास ने शोभायात्रा में शामिल उरांव समाज, मुंडा समाज, हो समाज, तुरी समाज, भुइँया समाज व अन्य समाज के सभी प्रमुख लोगों का फूल माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया और सरहुल की शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर अध्यक्ष ललित दास ने कहा कि प्रकृति संरक्षण पर आधारित महान पर्व सरहुल आज देशभर में पूरे हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। सरहुल प्रकृति की उपासना का महापर्व है।

प्रकृति के बिना मानव जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। प्रकृति बचेगी, तभी धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व बचेगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ आदिवासी समाज ही नहीं, बल्कि समाज के सभी लोगों को प्रकृति की रक्षा के लिए सजग रहकर इसके संरक्षण और संवर्धन हेतु कदम उठाने होंगे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *