जामताड़ा साइबर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 470000 के साथ 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार ।
जामताड़ा साइबर पुलिस ने एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी तथा अलगचूआ गांव में छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार किया हैं।
गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से चार लाख 70 हजार रुपए के अलावे 18 मोबाइल 20 सिम कार्ड लैपटॉप आधार कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। एसपी एहतेशाम बकारीब ने जामताड़ा साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि यह लोग विभिन्न कंपनियां के कस्टमर केयर के नंबर के जगह पर अपना नंबर चढ़ा कर रखे हुए थे। और जैसे ही लोग उन्हें फोन करते थे उन्हें झांसे में लेकर उनके अकाउंट से पैसा उड़ा लेते थे। यही नहीं वे लोग केवाईसी अपडेट करने के नाम पर भी लोगों के एटीएम का पिन कोड पूछ लेते थे और उनके अकाउंट से पैसा उड़ातेथे। इन लोगों के विरुद्ध साइबर थाना में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
बाइट: एसपी जामताड़ा