झारखण्डराजनीतिसरायकेला

भीषण गर्मी से ठेका मजदूर और सुरक्षा गार्ड की मौत, सव के साथ परिजनों ने किया गेट जाम

Saraikella:- सरायकेला जिले के गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्रॉस कंपनी में बीते गुरुवार को भीषण गर्मी के चलते ठेका मजदूर और सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। आज परिजनों को 25- 25 लाख मुआवजा की मांग को लेकर झारखंडी भाषा ख़ातियानी संघर्ष समिति(JBKSS) के सदस्यों ने कंपनी गेट जाम कर दोनों लाशो के साथ प्रदर्शन कर रहे है।

बता दें कि आदित्यपुर गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र फेज 6 स्थित क्रॉस कंपनी के प्लांट एक में ठेका मजदूर सपन कुमार बेहेरा और सुरक्षा गार्ड प्रेम सागर महतो की लू लगने से मौत हो गई थी। आज दोनों शव का पोस्टमार्टम करने के बाद जेबीकेएसएस के लोग शवों के साथ कंपनी गेट पहुंचे और शव को गेट के समक्ष रखकर मृतकों के परिजनों को 25 -25 लाख मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं।


इससे पूर्व कल कंपनी प्रबंधन के साथ पहले दौर की वार्ता हुई थी, जिसमें कंपनी प्रबंधन द्वारा मृतकों के आश्रित को एक स्थाई नौकरी, एक वर्ष तक बिना काम के प्रति माह वेतन दिए जाने पर सहमति जताई गई है ,लेकिन 25 लाख मुआवजा की मांग पर लोग अड़े हैं। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए आदित्यपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है, कंपनी के जीएम रमाकांत गिरी ने बताया कि प्रबंधन द्वारा तय किए गए पत्नी को एक स्थाई नौकरी, बिना काम के ही 1 साल तक वेतन देने , बच्चों के पढ़ाई के खर्चे उठाए जाने पर राजी है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *