LatestNewsझारखण्डराजनीति

JBKSS-Member-Baby-Mahato-in-jayda-Tusu Fairसंस्कृति और प्रकृति को बचाने के लिए JBKSS कर रहे संघर्ष- बेबी महतो

ऐतिहासिक जयदा टुसू परब मेले के तीसरे दिन JBKSS के तमाम सदस्यों ने टुसू के साथ ढोल-नगाड़े, मादर की थाप में खूब झूमते हुए नजर आए, इस कार्यक्रम में JBKSS सक्रिय सदस्य बेबी महतो भी पहुँची और टुसू को हाथ में लिए जमके थिरकते नजर आई, मौक़े पर माताएं , बहनें एक साथ टुसू गीत गाते हुए नदी किनारे-किनारे मंदिर तक पहुंचे

मेले में मौजूद लोगों ने कहा आज लंबे समय के बाद जयदा में ऐसा क्षण देखने को मिला, हमारी संस्कृति से समझौता नहीं होने देंगे, अब फिर से वही उमंग के साथ पुराने अंदाज में संस्कृति को बढ़ावा देना हम सभी की प्राथमिकता रहेगी

मौक़े पर ईचागढ़ के युवा नेता गोपेश महतो एवं हजारों की संख्या में JBKSS कार्यकर्ता मौजूद रहे

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *