जेबीकेएसएस ने किया चक्रधरपुर प्रखंड कमिटी गठन, राउतु जोंको प्रखंड अध्यक्ष व मुकेश महतो महासचिव निर्वाचित चक्रधरपुर।
झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति ने जिला अध्यक्ष बसंत महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को राजा अर्जुन सिंह पार्क चेकनाका में चक्रधरपुर प्रखंड कमिटी गठन किया गया।
जिसमें विधिवत रूप से लोगों के बीच से आए प्रस्तावों की स्वीकृति मिलने के पश्चात चक्रधरपुर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष राउतु जोंको, उपाध्यक्ष तुलसी उरांव, महासचिव मुकेश महतो, सचिव जीवन बंकिरा, उपसचिव रविंद्रनाथ महतो, कोषाध्यक्ष बलेंद्र तियू, मीडिया प्रभारी दीपक महतो, सह मीडिया प्रभारी राहुल राज महतो, हिमांशु महतो एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पोटानी सुम्ब्रुई, सागर गागराई, प्रदीप कुमार महतो, सादन गागराई, जगन्नाथ महतो, संतोष प्रधान, विजय लामाय, अनंत कुमार हेंब्रम, मोगो केराई, मुचिया समाड़, सुनील बंकीरा, नितेश महतो एवं अन्य का विधिवत चुनाव किया गया।
इस दौरान जिला प्रवक्ता बासिल हेंब्रम ने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा जिन चुनावी मुद्दों को लेकर सिंहभूम लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव में भाग ले रही है, इससे अवगत करवाते हुए कहा कि अगर हमारा सांसद सिंहभूम लोकसभा सीट से चुनकर जाता है तो पहली प्राथमिकता जातीय जनगणना करवाना होगा। जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। साथ ही कोल्हान में मुंडा-मानकी व्यवस्था को पुनर्जीवित कर सख्ती से लागू करवाना, कंपनियों में भूमि दाताओं को शेयर होल्डर बनाना साथ ही चपरासी से प्रबंधन स्तर तक का नौकरी भूमि दाताओं को दिलवाना। प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वेशन जनसंख्या के आधार पर दिलवाना, समान शिक्षा नीति लागू करना, न्यूनतम मजदूरी का निर्धारण, न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण, डीएमएफटी फंड को क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति, शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार और स्थानीय भाषा के शिक्षकों का नियुक्ति करने में उपयोग किया जाएगा, शिक्षा पर कुल राष्ट्रीय आय का 8% तथा शोध एवं विकास में 4% तक का उपयोग किया जाएगा, रोजगार एवं उधमशीलता को बढ़ाने के लिए कुटीर एवं लघु उद्योगों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराएंगे तथा ऋण लेने की प्रक्रिया को सरल एवं सुलभ बनाएंगे, सभी बड़ी कंपनियों तथा बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने का वकालत करेंगे, ईचा खरकई बांध परियोजना को निरस्त करवाएंगे आदि। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।