BJPLatestNewsNews postझारखण्डराजनीतिसरायकेला

JBKSS on Loksabha Election-सिस्टम में आयेंगे और सिस्टम को बदलेंगे, नोट और वोट का खेला इस बार नाई चलतव-उदय बंकिरा

अपने बच्चों के भविष्य का सौदा 500 में ना करे

Kharswan:- JBKSS केंद्रीय संगठन मंत्री उदय बंकिरा चुनाव को लेकर फुल-फॉर्म में आ चुके है। अपने विधान सभा छेत्र में लगातार जन-जागरण सभाएँ कर रहे है। इसी कड़ी में कल 10 मार्च को कुजू और हर्मा पंचायत के विभिन्न गाँव में सभाएँ की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में JBKSS केंद्रीय महासचिव पाण्डुराम हाइब्रू और मुख्य वक्ता के रूप में दामोदर सिंह हंसदा शामिल हुए।

जन-जागरण यात्रा के दौरान गाँव के लोगो को उदय बंकिरा ने JBKSS को एक मौक़ा देने की अपील की।
साथ ही टाइगर जयराम की विचार धारा और झारखंड को लेकर उनकी दूरदर्शिता को लोगो के समक्ष रखा।

सबको देखा बारी-बारी इस बार JBKSS की बारी

जनजागरण समारोह में उदय ने कहा, बीते 24 साल से सरकार चुनते आ रहे है कभी BJP तो कभी Congress सभी ने विकास की बात लेकिन विकास की असलियत आप सभी के सामने है। ये पूरी सिस्टम में दिमग़ लग गया है देश सहित राज्य खोकला हो चुका है। बाहर से आये बड़े-बड़े ऑफिसर टाटा-अड़ानी के हित में क़ानून बनाते है तो फिर व क़ानून कैसे आपका भला कर सकता है।
टाइगर जयराम को एक मौक़ा दीजिए, युवा है पढ़े लिखे है ग़रीब परिवार से आते है आप सभी का दुख दर्द को समझेंगे
और राज्य के लिए काम करेंगे।

JBKSS एक मात्र विकल्प

इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उदय बंकिरा ने कहा सिंहभूम लोक सभा सीट को लेकर अब तक कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है, लेकिन हम पूरी तरह से तैयार हैं यदि शीर्ष नेतृत्व किसी एक को यहां से लड़ने का मौका देती है तो लड़ाई टक्कर की होगी इसकी विश्वास हम दिलाते हैं।


आगे उन्होंने कहा कि जन जागरण सभा में हम लगातार लोगों को यह बता रहे हैं की JBKSS किसी एक समाज -समुदाय की पार्टी नहीं है यह झारखंड हित के लिए बनी पार्टी है और एकमात्र विकल्प है। इसके जितने से झारखंड की सभी परेशानियां कम हो सकती है।
हम कभी भी राजनीति में नहीं उतारना चाहते थे, हम अपनी हक अधिकार के लिए लड़ रहे थे। जब हमने सड़कों में लड़ाई की, सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाया, तब हमें मारा गया पीटा गया हमारे ऊपर धाराएं लगाई गई। तब हमें समझ में आया कि यह सिस्टम ही भ्रष्ट हो चुकी है यदि अपनी हक अधिकार को लेना है तो उसे सिस्टम पर बैठा व्यक्ति को हटाना होगा जो कानून झारखंड हित में नहीं बल्कि सरकार हित में बड़े-बड़े उद्योगपति के हित में बनती है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *