Newsझारखण्डसरायकेला

जेएलकेएम(JLKM) के प्रयास से परिजनों को कंपनी प्रबंधन से मिला 15 लाख रुपये मुआवजा सहित 2 बेटों को परमानेंट नौकरी 

 

 

Location:- Saraikella/Adityapur

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय सदस्य सह ईचागढ़ विधानसभा प्रत्याशी तरुण महतो की सफल प्रयास से आदित्यपुर स्थित क्रॉस कंपनी प्रबंधन द्वारा सोनाराम महतो के परिवार को 15 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी। जानकारी हो कि सोनाराम महतो की मौत बीते रात 11 बजे कंपनी में काम के दौरान हुई थी।

 

कंपनी प्रबंधन ने तरुण महतो सह मृत के परिजनों के साथ वार्ता के बाद यह फैसला किया है। इसके अलावा, कंपनी ने तत्काल क्रियाकर्म के लिए 50 हजार रुपये नगद देने का भी फैसला किया है। सोनाराम महतो के दोनों बेटों को कंपनी में स्थाई नौकरी दी जाएगी और उनकी पत्नी को पेंशन का लाभ मिलेगा।

JLKM कि ये एक ऐतहासिक उपलब्धि, कंपनी प्रबंधन ने भी दिया मानवता का परिचय- तरुण 

मौके पर तरुण महतो ने कहा की कोल्हान में शायद ये पहली बार हो रहा है जब एक मजदूर की कार्य करने के दौरान हुई मौत के बाद प्रबंधन ने दो नौकरियाँ दी है। मृत मजदूर सोनाराम महतो के दो बेटें हैं ऐसे में कंपनी प्रबंधन ने भी मानवता का परिचय दिया और तत्काल बड़े बेटे को नौकरी पर रखने की बात कही वही छोटे बेटे को भी नौकरी देने पर सहमति जताई।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *