“जेएलकेएम परिवार की पहल पर सुजीत कर्मकार के परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिलाया गया”
जेएलकेएम परिवार ने एक और न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सापड़ा निवासी 53 वर्षीय सुजीत कर्मकार का शव 4 मार्च को गायब होने के सात दिन बाद एमजीएम अस्पताल में मिला था। परिजनों ने आदित्यपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन जब उनकी खोजबीन के दौरान शव अस्पताल में मिला, तो परिजन शव को लेकर बाबूराम एंड कंपनी पहुंचे, जहां गेट बंद मिला।
इसके बाद, जेएलकेएम परिवार को सूचना दी गई और पार्टी के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय गोराई एवं उमेश महतो ने कंपनी प्रबंधक से वार्ता करने की कोशिश की, जो पहले दिन विफल रही। लेकिन दूसरे दिन, 12 मार्च 2025 को काफी प्रयास के बाद वार्ता सफल हुई और पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये का चेक दिलाया गया। इस वार्ता में कोल्हान के कई सक्रिय पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।