जेएलकेएम राजनगर ब्लैक टीम ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, 108 यूनिट रक्त संग्रहित
खोरकोचा स्कूल परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और रक्तदान किया। इस शिविर में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रेम मार्डी, इचगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तरुण महतो, प्रखंड अध्यक्ष संजय महतो समेत कई लोगों ने भाग लिया।
रक्तदान शिविर के आयोजकों ने बताया कि इस शिविर में 108 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन करने का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना और जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराना है।