जेएसपीएलएस कर्मियों के बीच बीडीओ ने किया प्रमाण पत्र का वितरण
ईचागढ़ : ईचागढ़ प्रखंड के जेएसपीएलएस सभागार में सोमबार को बागवानी सखी और दीदी कैफे की सदस्यों को ईचागढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी एकता वर्मा के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्ति का प्रमाण पत्र वितरण किया गया।जेएसपीएलएस के सदस्यों ने दीदी कैफ़े संचालित करने व कैफ़े खोलने के लिए प्रखंड परिसर में ही एक रूम व्यवस्था करने के लिए आग्रह किया।बीडीओ द्वारा एसएचजी की सदस्यों को टमाटर सोश,मिर्ची आचार,सोश,मिर्च पावडर बनाने का प्रशिक्षण लेने के लिए सूची मांगा गया।बीडीओ के द्वारा प्रशिक्षण के बाद एसएचजी की सदस्यों को सोश बनाने का प्रोसेसिंग यूनिट देने का आश्वासन दिया गया।एसएचजी की सदस्यों और प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का केक काट कर शुभारम्भ किया गया।मौके पर बीपीएम मनोहर टोप्पो,नरेश कुमार,विनीता महतो,विभा देवी,भुवानी महतो,चन्दन कुमार,लाल मोहन महतो आदि उपस्थित थे।
