BJPLatestNewsNews postझारखण्डराजनीति

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता का झामुमो पर हमला, पार्टी को बताया- जमीन मारो मोर्चा

Ranchi:- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने झामुमो पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने बड़ी उम्मीद से हेमंत सोरेन को मुख्या चुना था। सोचा था कि वे उनकी जमीन की रक्षा करेंगे, लेकिन आज स्थिति यह है कि झामुमो जमीन मारो मोर्चा बनकर रह गई है। आदिवासियों की हितेषी बताने वाली JMM ज़मीन की रक्षा करने की बजाय यह मोर्चा जमीन लूटने में शामिल हो गया है जिस कारण मोर्चा के पूर्व मुखिया जेल में बंद हैं। वह सहानुभूति बटोरेने में लगे है।लेकिन देश का इतिहास बताता है कि ऐसे नेताओं को सहानुभूति कभी नहीं मिली।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए आगे श्री आलोक ने कहा कि जमीन लूट के मामले में उनके बचपन के दोस्त अभिषेक पिंटू ने गवाही दी है। इसके बाद से वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। छिपते फिर रहे हैं। ऐसे में उनकी अपील है कि राज्य सरकार उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दें। साढ़े आठ एकड़ जमीन की तरह जाने कितनी जगहों पर हेमंत की जमीन होगी।जब वह बचपन के दोस्त पिंटू तक को नहीं छोड़ रहे, तो राज्य को क्या छोड़ेंगे। आज हेमंत सोरेन ने लालू प्रसाद की आत्मा घुस गयी है। वह नाखून कटा कर शहीद होने की बात कर रहे हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया झारखंड, मोदी जी इसे गढ़ेंगे और बाबूलाल इसे आगे बढ़ायेंगे

मौक़े पर श्री आलोक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड अलग राज्य बनाया, मोदी जी इसे गढ़ेंगे और बाबूलाल इसे आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि हम गढ़ते हैं, इसलिए हम जनता के दिल मे बसते हैं। छत्तीसगढ़ में 15 साल लगातार भाजपा की सरकार रही, छत्तीसगढ़ एक विकसित प्रदेश बन गया। पर पांच साल की कांग्रेस की सरकार ने 36 वार किये और छत्तीसगढ़ को निचोड़कर फेंक दिया।

भ्रष्टाचारियों पर उठता है सवाल तो केंद्र सरकार पर लगाते है आरोप

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के यहां कार्रवाई में 350 करोड़ रुपये नकद बरामद हुआ। जब इस पर सवाल उठते हैं, तो ये कहते हैं कि केंद्र सरकार परेशान कर रही है। कोई परेशान नहीं कर रहा है, इनलोगों का कुकर्म इन्हें परेशान कर रहा है। राज्य की जनता इस चुनाव में इन भ्रष्टाचारियों को जवाब देगी। बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में झारखंड में विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा, कोई कार्रवाई नहीं रुकेगी

आगे उन्होंने कहा झारखंड में जो भ्रष्टाचार चल रहा है, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आंखें बंद नहीं करेंगे। उन्हें किसी आलोचना की परवाह नही है। एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा, कोई कार्रवाई नहीं रुकेगी। चुनाव के बाद भी कार्रवाई चलती रहेगी। जनता की कमाई का एक-एक पाई या तो खुद लौटा दें या जांच एजेंसी वसूल कर देश के खजाना में डालेगी और भ्रष्टाचारी की जिंदगी सलाखों के पीछे बीतेगी।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *