Jharkhand-DGP-Action-चांडिल थानेदार को डीजीपी ने किया निलंबित; जाने क्या है पूरा मामला
Saraikella/Ranchi:-चांडिल थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रोटोकॉल से बाहर किसी VVIP का एस्कॉर्ट करने के मामले में उन्हें निलंबित किया गया है।
वैसे एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने निलंबन का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। शाम तक थानेदार की नियुक्ति कर दी जाएगी। 2018 बैच के दारोगा वरुण यादव की गिनती तेज तर्रार अधिकारी के रूप में होती है, उन्हें अचानक से हटाने को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।