होली व ईद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील
घाटशिला : मऊभंडार ओपी परिसर में मंगलवार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली व ईद पर्व मनाने को लेकर ओपी प्रभारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मऊभंडार शिव मंदिर कमिटी के महासचिव नवल सिंह, स्थानीय मुखिया निताई मुंडा, कल्पना सोरेन, पंचायत समिति सदस्य विजय पांडे एवं शांति समिति के सदस्यों तथा विभिन्न संप्रदायों के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान ओपी प्रभारी गौतम कुमार ने मौके पर मौजूद शांति समिति के सदस्यों से आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ रंगोत्सव मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है और इसको देखते हुए सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि रंगों के इस पावन त्यौहार में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एएसआई भगवान सिंह, महमूद अली, प्रकाश जायसवाल, रूबी सिंह, निर्मला शुक्ला, मोहम्मद रियाज , कृष्ण सोरेन, प्रमिला नारायण, आजाद करूआ, फिरोज खान, महेश, मोहम्मद नसीम आदि मौजूद थे।