LatestNewsNews postझारखण्डराजनीतिसरायकेला

आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के छोटे भाई देवराज महतो ने हरिमंदिर में माथा टेककर क्षेत्र की सुख समृद्धि का किया कामना

कुकडू- सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु गांव के पोद्दार पाड़ा में चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन में मंगलवार को आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के छोटे भाई देवराज महतो अपने सहयोगियों के साथ हरिमंदिर पहुंचे एवं मंदिर में माथा टेककर क्षेत्र की सुख समृद्धि का कामना किया।

श्री महतो ने अखंड हरिनाम संकीर्तन का श्रवण कर प्रसाद ग्रहण भी किया। मालूम हो कि कुकडू में तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का आयोजन सामुहिक रूप से किया जा रहा है,हरि कीर्तन नामयज्ञ में बंगाल व झारखंड के 6 हरिनाम संकीर्तन दलों द्वारा अखंड हरिनाम संकीर्तन दिन रात किया जा रहा है। वहीं हरेलाल महतो के छोटे भाई देवराज महतो ने बताया कि कुकड़ू पोद्दार पाड़ा में तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन में शामिल होने का शौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि श्री हरि हर दुःख को हरने वाले हैं। गांव में लगातार तीन दिनों तक अखंड हरिनाम से मन पवित्र होता है। पुरे गांव में लोग हर सुख दुःख भूलकर एकता का परिचय देते हैं। आपसी भाईचारा कायम होता है तथा ग्रामीण पुरे तीन दिनों तक सात्विक आहार व सात्विक दिनचर्या अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि गांव में चारों ओर भक्ति का संचार होता है, जो आज के उथल-पुथल जिंदगी में बहुत ही जरूरी है। आध्यात्मिक विकास के साथ ही एक दुसरे को सहयोग करने का , पुरे गांव का शुद्धीकरण तथा साफ सफाई से स्वच्छता को भी लोग आत्मसात करते हैं। इसलिए समय समय पर ऐसा सामुहिक धार्मिक अनुष्ठान भी जीवन में जरूरी है। मौके पर अरुण महतो , विष्णु महतो,मेघनाथ महतो,संजय सिंह मुंडा, आदि उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *