झीमड़ी में कथित जबरन धर्मांतरण और निकाह पर भाजपा सांसद बिद्युत महतो ने जताया विरोध, कहा : नीमडीह थाना प्रभारी सही से करें थानेदारी

गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है। इसी क्रम में भाजपा सांसद बिद्युत वरण महतो रविवार को एकता मंच के बैनर तले मुरुगडीह गांव पहुंचे और एक जनसभा की। सभा में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा नेता पप्पू वर्मा ने कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह की घटनाएं निंदनीय हैं और भाजपा इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। सारथी महतो ने तीखा सवाल उठाते हुए कहा कि यह कैसी न्याय व्यवस्था है जहाँ एक युवती का धर्म जबरन बदल कर विवाह कर दिया जाता है? सांसद बिद्युत महतो ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि रात 9 बजे पुरुष पुलिस बल द्वारा एक महिला के घर जाकर मारपीट कर जेल भेजना अत्यंत निंदनीय है। नीमडीह थाना प्रभारी से अपील है कि वे निष्पक्ष कार्रवाई करें अन्यथा हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस केवल एक समुदाय को निशाना बना रही है जिससे आम जनता में आक्रोश और असंतोष बढ़ रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। सभा में सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा नेता नीरज सिंह, नेत्री सारथी महतो, वीरेंद्र महतो, मधु महतो, मुखिया सुलोचना देवी, पप्पू वर्मा, गौतम महतो, रामकृष्ण महतो, प्रशांत पोद्दार सहित दर्जनों स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है लेकिन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। आला अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
