झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया
सरायकेला विधानसभा प्रत्याशी गणेश महाली ने शोषितों, वंचितों और वंचित समुदायों के लिए सोरेन के संघर्ष की सराहना करते हुए उन्हें लक्ष्योन्मुख व्यक्तित्व वाला नेता बताया. उन्होंने कहा, “शोषण के खिलाफ न्याय के लिए गुरुजी की लड़ाई ऐतिहासिक थी।” कार्यक्रम में दिवंगत सांसद सुनील महतो को भी सम्मानित किया गया और उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके अतिरिक्त, एक हजार से अधिक जरूरतमंदों और बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए। इस उत्सव में अमृत महतो,बेनी माधव महतो,जगदीश महतो, अनिल सोरेन, बबलू प्रधान, उदय बंकिरा , सोखेन हेम्ब्रम और वीरेंद्र गुप्ता सहित कई झामुमो कार्यकर्ता शामिल हुए।
