झामुमो को एक और बड़ा झटका, बहरागोड़ा से युवा नेता सूरज गौड़ ने पार्टी छोड़ थामा JBKSS/JLKM का दामन,
पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो ने माला पहनाकर किया स्वागत
JBKSS/JLKM के पास झारखंड की समस्याओं का समाधान, बहरागोड़ा विधानसभा छेत्र में पार्टी को देंगे मजबूती- श्री गौड़
Jamshedpur- बीते दिन झामुमो के प्राथमिकी सदस्यता से इस्तीफ़ा देते हुए बहरागोड़ा छेत्र के युवा नेता सह समाज सेवी सूरज गौड़ ने आज झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का दामन थाम लिया। गिरिडीह के डुमरी में आयोजित सभा में पार्टी सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो ने उनको माला पहनाकर पार्टी में सदस्यता दिलाया।
बता दे की झारखंड में विधानसभा चुनाव सामने है ऐसे में पार्टी छोड़ने और शामिल होने का शिलशिला जारी है। छात्र आंदोलन से उभरी JBKSS/JLKM भी इस बार चुनावी समर में है और उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी चुनाव में मौजूदा दो बड़े दल BJP और JMM को कड़ा टक्कर देगी। बहरागोड़ा एक नॉन रिज़र्व सीट है और गौड़ समाज की वोट यहाँ जीत और हार तय करती है।
पार्टी में शामिल होते हुए श्री गौड़ ने कहा की JLKM झारखंड की भविष्य है, युवाओं की दर्द तकलीफ़ को समझती है। पार्टी में जुड़ने का मुख्य कारण है झारखंड की युवाओं के साथ हो रहे अत्याचार को रोकना। मेरा पूरा प्रयास रहेगा की पार्टी की विचार को लोगो तक पहुँचाए और आगामी विधानसभा चुनाव में जयराम महतो को सीएम की कुर्सी तक पहुँचाए।