झामुमो महाधिवेशन में शामिल होने गणेश महाली सेकड़ो समर्थकों के साथ रांची रवाना
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 13वें केंद्रीय महा अधिवेशन में शामिल होने के लिए झामुमो के पूर्व विधायक प्रत्याशी गणेश माहली के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक रांची रवाना हुए।
रवाना होने के पूर्व श्री महाली ने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का 14 और 15 अप्रैल को होने वाला 13वां महाधिवेशन कई मायनों में अहम होगा. इस महाधिवेशन में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएँगे जो पार्टी के भविष्य को आकार देंगे उन्होंने आगे कहा यह महाधिवेशन झामुमो के 50 वर्षों से अधिक के इतिहास में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण संगठनात्मक जलसा माना जा रहा है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नए सिरे से राजनीतिक लक्ष्य निर्धारित करने की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए तैयार है.