Newsझारखण्डसरायकेला

झामुमो ने गम्हारिया के उपरबेड़ा में मजदूर नेता रतिलाल महतो का मनाया 76 वा जयंती

 

उनके मार्ग दर्शन पर चल कर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन बना रहे है मजदूरों का शोषण मुक्त झारखंड- विधायक सबिता महतो

सरायकेला/ गम्हारिया

आज 3 जनवरी को मजदूरों के मसीहा के नाम से विख्यात शहीद रतिलाल महतो का जयंती मनाया गया। उपरबेड़ा स्थित उनके आदम क़द मूर्ति पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो, ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर सुबेंदु महतो, केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो, प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष अनिल सोरेन समेत झामुमो के कई कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी शहीद रतिलाल महतो के समाधि स्थल पर माथा टेका।

 

 

मजदूरों के हित में हेमंत सरकार कर रही है काम- डॉ सुबेंदु महतो

 

मौके पर ज़िला अध्यक्ष सुबेंदु महतो ने कहा की शहीद रतिलाल महतो मजदूरों के मसीहा थे उन्होंने अपना जीवन मजूदरों के हित में समर्पित कर दिया उन्ही के मार्गदर्शन पर चल कर हमारी सरकार मजदूरों के हित में काम कर रही है। जनता के आशीर्वाद से पुनः हमारी सरकार बनी हमारी सरकार मजदूरों के हित को ध्यान में रखकर नीति नियम बना रही है, हमारा कोशिश है की झारखंड एक शोषण मुक्त राज्य बने जहाँ मुज़दूरों के चहरे में मुस्कान हो और हर हाथ को रोज़गार हो।

 

श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने कहा कि मजदूरों के शोषण के प्रति राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहुत संवेदशील है जहाँ भी मजदूरों का शोषण होता वहाँ हमरी सरकार खड़ी होती और मुज़दूरों को हक़ अधिकार दिलाने का काम करती है। बीते दिन आपने देखा होगा किस तरह कैमरून में फसें मज़दूरों को हेमंत सरकार ने सही सलामत घर लाने का काम किया। शहीद रतिलाल महतो के मार्गदर्शन पर चल हमारी प्रयास है कि झारखंड एक खुशहाल राज्य बने जहाँ मुज़दूरों का शोषण ना हो।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *