Newsझारखण्डसरायकेला

झामुमो ने राजनगर प्रखंड में पेयजल संकट के समाधान के लिए शुरू किया अभियान

 

 

राजनगर प्रखंड में बढ़ती पेयजल संकट को लेकर झामुमो ने कमर कस ली है। केंद्र कमिटी के निर्देश के बाद प्रखंड कमिटी ने गांव-गांव दौरा शुरू किया है। प्रखंड अध्यक्ष राम सिंह हेंब्रोम, उपाध्यक्ष भुक्तु मार्डी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष बिशु हेंब्रोम, सह सचिव दिलीप महतो और पूर्व युवा जिला अध्यक्ष भुगलू उर्फ डब्बा सोरेन ने गाँव-गाँव भ्रमण शुरू किया। इसी कड़ी में आज सभी गेंगेरुली पंचायत के बेड़ाकुदर गांव पहुँचे एवं चापाकल मरम्मत करवाया।

 

*नल जल योजना के संवेदक पर आरोप*

पूर्व जिला उपाध्यक्ष बिशु हेंब्रोम ने नल जल योजना के संवेदक गायत्री एंटरप्राइज़ पर आरोप लगाया कि वह फोन रिसीव नहीं करता है और जहां-जहां उसने काम किया है, वहां अनियमितता बरती गई है। बेड़ाकुदर गांव में संवेदक ने आधा अधूरा काम किया, जिससे चापाकल धंस गई और जल आपूर्ति बाधित हो गई।

 

*समाधान के लिए प्रयास*

बेड़ाकुदर गाँव की जल समस्या की खबर प्रकाशित होने के बाद झामुमो नेताओं ने संबंधित विभाग को इस संकट से अवगत कराया, जिसके बाद 24 घंटे के भीतर इसका समाधान किया गया। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राम सिंह हेंब्रोम ने कहा कि वे प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और जहां-जहां पानी की समस्या है, उसे दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे।

 

 

मौके पर बेड़कुदार ग्राम प्रधान भोलानाथ महतो, टूईबासा ग्राम प्रधान छोटू लाल सोरेन, मंटू महतो, चुनूं सोरेन, माधा मार्डी, मुनि मुर्मू, मैदान सोरेन, बसु मुर्मू, भीम मार्डी, समेत कई लोगों मौजूद रहे

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *