LatestNewsNews postझारखण्डधर्ममनोरंजनराजनीतिसरायकेला

झामुमो नेता कृष्ण बास्के ने भुईयानाचना गाँव में फीता काट कर शुभारंभ किया बादल पाल का कार्यक्रम, ग्रामीणों ने गर्म जोशी से किया स्वागत

चंपई दा के जाने का दुःख है, लेकिन झारखंड की जनता दिसोम गुरु शिबू सोरेन के साथ है- श्री बासके

 

Saraikella:- माँ मानसा पूजा के पावन अवसर पर राजनगर के भुईयानाचना गाँव के नामों टोला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बासके ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत ली। इस दौरान उनके साथ झामुमो केंद्रीय सदस्य रामदास टुडू, प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हंसदा भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने सभी का गर्म जोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध कलाकार बादल पाल की प्रस्तुति रही, जिन्होंने अपनी कला के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर श्री कृष्ण वास्के ने माँ मानसा मंदिर में माथा टेक कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। 

 

हमारी सांस्कृतिक धरोहर ही हमारे समाज की नींव है और इसे संजोह रखना हमारी जिम्मेदारी- श्री बासके

मौक़े पर श्री बासके ने अपने संबोधन में कहा, “हमारी सांस्कृतिक धरोहर ही हमारे समाज की नींव है और इसे संजोह रखना हमारी जिम्मेदारी है। ऐसे आयोजन हमारे देश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हैं और हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखते हैं। “वही श्री बासके ने न स्थानीय निवासियों के साथ मुलाकात की और उनके विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे अपने परंपराओं को संजोए रखें और एकजुट होकर समाज के विकास में योगदान दें। 

झारखंड की दर्द एक झारखंडी समझ सकता है, गुजरात से आए जुमलेबाज़ों से सावधान- श्री हंसदा 

मौक़े पर राजनगर प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ़ लालू हंसदा ने कहा ये गुजरात से आए लोगो बहुत चलाक है, इनके षडयंत्र का शिकार हमारे चंपई दा हो गए, 30 साल से जिस पार्टी ने मान सम्मान दिया आज उसी को अपमान कर चले गए उनको बहुत जल्द पछतावा होगा। हेमंत बाबू 24 घंटा झारखंड की हित के बारे में सोचते है उनका विकास कार्यों को देख के BJP को जलन होती है इसलिए ग़लत तरीक़ा से फ़सा कर जेल भेजा। इस बार एक-एक झारखंडियों की मान-सम्मान दाव पर लगी है जिस बेटा ने झारखंड के सभी माताओं को सम्मान दिया जिस भई ने झारखंड के सभी बहनों को सम्मान दिया उसके सम्मान में आप सभी को वोट देना है। बिजली बिल माफ़ कर आपके घरों को उजाला किया। सभी को अबुआ आवास मिल रहा है आपके बच्चों की पढ़ाई के लिए OBC कॉलेज, डिग्री कॉलेज बन रहा है। खेती के लिए 365 दिन पानी मिलेगा। हेमंत बाबू और बहुत कुछ हम झारखंडियों के किए सोच के रखे है आगामी झारखंड का भविष्य उनको हथों सुनहरा है। माँ मनसा से आज यही कामना करता हूँ की झारखंड के भोले-भाले जनता को बाहरी शक्ति से बचाये। 

कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय सदस्य रामदास टुडू, राजनगर प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हंसदा उर्फ लालू हंसदा, सुनाराम सोरेन, श्याम सुंदर टुडू, सुबल महतो स्थानीय कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *