झामुमो नेता कृष्णा बास्के का आज भी जारी रहा राजनगर छेत्र में तूफानी दौरा
चंपई के जाने से झा मु मो कमजोर नहीं हुआ बल्कि और मजबूत हुआ है, लोग में अब नई उमंग जग गई है – कृष्णा बास्के
Saraikella/Rajnagar– आज दूसरे दिन भी झा मु मो केंद्रीय सदस्य कृष्ण बास्के ने राजनगर छेत्र का तूफानी दौरा किया। इस दौरान राजनगर के केनदमुडी पंचायत क्षेत्र के छोटा कुनाबेडा, बलरामपुर, केनदमुडी सहित दर्जनों गावों में ग्रामीणों से मुलाक़ात की। ग्रामीणों में भी ख़ास उत्साह दिखा।
चंपई के जाने से युवाओं में जगा है नया उमंग, बोले ग्रामीणों
जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को कृष्णा बास्के ने हेमंत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही जिन जिन लोगों तक लाभ नहीं पहुंचा उनका सूची बनाकर जल्द लाभ दिलाना का वादा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी बताया कि चंपई सोरेन से उनका लगाव था इसलिए वोट देकर उनको जिताने का काम करते आ रहे थे अब उनके पार्टी में नहीं रहने से उनमें एक नया उमंग जगा है नया विधायक को चुनेंगे जो काम वर्षों से चंपई दादा ने नहीं किया अब व काम होने की उम्मीद जगी है।
सरायकेला में पैसे की राजनीति पर हावी होगी काम की राजनीति- प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ लालू हंसदा
दौरा का अगुवाई कर रहे राजनगर प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ लालू हंसदा ने कहा की वर्षों से सरायकेला विधानसभा में पैसे की राजनीति होते आ रही है भोले भले आदिवासी लोग बहक जाते है और चंपई दादा को वोट देना का काम करते है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा लोगो में इतनी समझ आ आगयी है की राज्य सरकार चाहे तो सभी को सीधा लाभ पहुँचा सकती है और हेमंत सरकार ने सीधा लाभ पहुँचाकर ये साबित कर दिया है की झारखंड की आदिवासी मूलवासी की सरकार JMM की सरकार ही झारखंडियाँ की हितेषी है।
तीर धनुष हमारा स्वाभिमान रखे इसका मान सम्मान- कृष्णा बास्के
तीर धनुष हमारा स्वाभिमान है इसका माना सम्मन रखना है हेमंत सोरेन व दिशोम गुरु के हाथ को मजबूत कर जल जंगल जमीन की रक्षा करनी है। कृष्णा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने सभी गरीबों का 20 से 50 हजार तक बकाया बिजली बिल माफ कर दिया। दो सौ यूनिट फ्री बिजली दे रही है। आधी आबादी को हर महीने 1000 रूपये मंईया सम्मान योजना के तहत लाभ दे रही है। सर्वजन पेंशन से हर बुजुर्गों को पेंशन मिल रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। कृष्णा बास्के ने कहा कि जिस तरह ग्रामीणों की प्रतिक्रिया मिल रही है। इससे साफ नजर आ रहा है कि चंपाई के जाने के बाद भी झामुमो पहले से और मजबूत हुई है। क्षेत्र के वोटरों में उनके खिलाफ जबरदस्त नाराजगी है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि प्रत्याशी कोई भी हो हमें झामुमो को यहाँ से जीताना है।
दौरे के क्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ़ लालू हांसदा, केनदमुडी पंचायत की मुखिया रसमणि हांसदा, माझी बाबा रामराय मारंडी ,केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो, सोनाराम मुर्मू, सुधीर हांसदा, पूर्व मुखिया सुधीर मुर्मू , श्याम टुडू, इंद्र मुर्मू,सुभाषनी सरदार, श्याम टुडू, आदि शामिल थे।